1. कबीर दास जी के दोहे / Kabir Das ji ka doha

जाति न पूछो साध की , पूछ लीजिये ग्यान।
मोल करो तरवार का , पड़ा रहन दो म्यान।

हिंदी व्याख्या - यहाँ कबीर जी कहते हैं कि हमें साधु की जाति नहीं पूछनी चाहिए। अगर पूछना ही है तो उसका ज्ञान पूछना चाहिए। उसी प्रकार हमें तलवार का ही मोल-भाव करना चाहिए अथार्थ हमें तलवार को ही मुख्य मानना चाहिए न कि म्यान को। कहने का भाव है व्यक्ति के असली गुण को ही पूछना चाहिए।


English Explanation - Kabir says that we should not ask a saint about his caste. If we want to know anything about him that must be his knowledge. In the same way, we must bargain for the sword without giving importance to sheath. In other words, we must give importance to internal quality.

Comments

Popular posts from this blog

First Day of Our Life